Music

BRACKING

Loading...

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु काल सेंटर स्थापित

-
 
   
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.शर्मा ने काल सेंटर के संचालन हेतु प्रातः 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक नेत्र सहायक श्री आर.के.श्रीवास्तव (9406508090), दोपहर 02 बजे से रात्रि 8 बजे तक नेत्र सहायक श्री एन.के.यादव (9981654887), रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक काउन्सर अब्दुल सादिक (9977789004) की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रातः दूरभाष पर प्राप्त संदेशों को नाम, पता, उम्र, मोबाईल क्रमांक आदि रिकार्ड विधिवत पंजी में संधारण करें। 
      विकासखण्ड स्तर पर कोलारस में विकासखण्ड अधिकारी डा. अल्का त्रिवेदी (7999708908), बदरवास में डा.एच.व्ही.शर्मा (7000662446), पोहरी में डा.शंशाक चैहान (8962695121), सतनवाड़ा में डा.अजीत राणा (8839235092), नरवर में डा.आर.आर.माथुर(9754751550), करैरा में डा.प्रदीप शर्मा (7000716636), पिछोर में डा.संजीव पाण्डे (9926269229), खनियांधाना में डा.अरूण झस्या (9993489634) से संपर्क किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ