Music

BRACKING

Loading...

एक ही रात में तीन घरों से नकदी व आभूषण चोरी


दतिया. स्थानीय रामनगर में शुक्रवार - शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर एक मकान से नगदी व आभूषण पार कर ले गए। चोरों के तीन मकानों में घुसने से लोगों में दहशत है।
एक लाख का सामान ले गए
रामनगर में शुक्रवार - शनिवार की दरम्यानी रात दयानंद सेन के मकान में ताला तोड़ कर घुसे। यह मकान कुछ दिनों से खाली पड़ा है। चोरों को इस मकान में कुछ नहीं मिला तो वह छत के रास्ते पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह यादव के मकान में घुस गए। यहां चोरों ने एक कमरे में रखे बक्से को उठाया और दयानंद सेन के मकान की छत पर ले गए। चोर बक्से में रखे ४३ हजार ५०० रुपए नगद तथा आभूषण सहित करीब एक लाख रुपए का सामान ले गए।
लोहे के जंगले को काटा
चोर रामनगर में ही रहने वाले श्रीप्रसाद धाकड़ के मकान में भी घुसे लेकिन चोरी के प्रयास में सफल नहीं हो सके। चोरों ने धाकड़ के मकान के आंगन में लगे लोहे के जाल के सरियों को काटा और भाग गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ