Music

BRACKING

Loading...

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु केन्द्र निर्धारित


शिवपुरी, 13 अप्रैल 2020/

 कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए है।निर्धारित केन्द्रों में तहसील शिवपुरी में एसडब्ल्यूसी रायश्री गोदाम शिवपुरी, अन्नपूर्णा वेयर हाउस शिवपुरी, पैक्स शिवपुरी गोदाम बालाजी धाम के पास, तहसील कोलारस में केलादेवी वेयर हाउस कोलारस, श्रीजी वेयरहाउस कोलारस, श्री बालाजी ग्रेडिंग यूनिट कोलारस, तहसील बदरवास में पीएच वेयर हाउस बदरवास, मंडी रन्नौद, तहसील करैरा में मण्डी करैरा, तहसील नरवर में एसडब्ल्यूसी गोदाम नरवर, तहसील पोहरी में मण्डी पोहरी, उपमंडी भटनावर, मण्डी बैराड़, तहसील पिछोर में मण्डी पिछोर एवं तहसील खनियांधाना में मण्डी खनियांधाना निर्धारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ