Music

BRACKING

Loading...

मोहन कुमारी साहू ने मास्क वितरण कर लोगों को किया गया जागरूक



*बिर्रा-विश्व भर में फैले महामारी कोरोना वायरस से हो रहे लोगों में बीमारी को बचाने के लिए आज बम्हनीडीह ब्लॉक का सबसे बड़े ग्राम पंचायत बिर्रा समीपस्थ ग्राम पंचायत करनौद के नर्सरी में जनपद पंचायत सदस्य एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी मोहन कुमारी साहू (मीनू)  द्वारा मजदूर लोगों को आज मास्क वितरण कर जागरूक किया,और उन्होंने कहा कि आज सारा संसार महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं अतः इससे बचाव करने के लिए सोशियल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है,इस परिस्थिति में लोगों से आग्रह किया कि बेवजह घर से बाहर न जाकर अपने परिवार के साथ रहकर देशरक्षा में सहभागी बने इस बीच श्रीमती मोहन कुमारी साहू  जनपद सदस्य एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी,टीका राम जलतारे,चिन्ता राम कहरा,रामदयाल उपस्थित थे!*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ