Music

BRACKING

Loading...

mp: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज



मध्यप्रदेश में अब तक 

मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1587 हो गई है। इसमें इंदौर में 923, भोपाल में 303, खरगोन 41, उज्जैन 41, और धार में 36 शामिल है। मध्यप्रदेश में अब तक 80 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 152 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 30 मरीजों की स्थिति गंभीर है जिसमें से इंदौर में 23 और भोपाल में 1 शामिल है। शाजापुर में 6 मरीजों में से तीन की हालत गंभीर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ