Music

BRACKING

Loading...

किसानों से 62 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन : खाद्य मंत्री श्री राजपूत


 

 

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के 4507 खरीदी केन्द्रों में से 4497 खरीदी केन्द्रों यह खरीदी की गई। कल सरकार द्वारा अपने प्रतिदिन के खरीदी लक्ष्य 2 लाख 75 हजार मीट्रिक टन से अधिक 2 लाख 83 हजार 461 मीट्रिक टन की खरीदी की गई। किसानों को उनकी उपज का सफल भुगतान के रूप में कुल 4686 करोड 63 लाख 80 हजार 324 रूपये उनके खातों में ऑन लाईन जमा कराये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल उपार्जित गेंहू में से 81:16 प्रतिशत यानी 50 लाख 51 हजार 524 मीट्रिक टन गेहूँ परिवहन कर गोदामों में पहुँचाया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ