Music

BRACKING

Loading...

चालू माह के बिजली बिल नए बिलिंग प्रणाली एनजीबी से जारी होंगे


  

उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी की वेबसाइट- portal.mpcz.in के व्यू एण्ड पे बिल में वर्तमान उपभोक्ता क्रमांक इन्द्राज करने पर नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) जो कि ‘एन’ अल्फाबेट से शुरू होता है, का अलर्ट दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) को नोट करें एवं आगे कंपनी की सेवाओं के लिए इस नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) का उपयोग करें। आने वाले तीन माह तक पुराने उपभोक्ता नंबर से भी उपभोक्ता सेवाएँ जारी रहेंगी। कंपनी एसएमएस एवं बिल अलर्ट (एसएमएस) के माध्यम से भी नये उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ