Music

BRACKING

Loading...

हायर सेकंडरी स्कूल रोगदा (नवागढ़) की छात्रा कु.हेमलता कश्यप ने 94.33% अंक लेकर मारी बाजी


(रोगदा कश्यप परिवार की बेटी ने किया नाम रौशन)*

*नवागढ़ (रोगदा)-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वीं की छात्रा ने यह कर दिखाया कि यदि मन में लगन हो तो मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।उक्त कहावत को कश्यप परिवार की बेटी ने कु.हेमलता कश्यप ने 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 94.33% अंकों से सफलता अर्जित कर सिद्ध की है।कहा भी गया है-चिराग शौहरतों की जलता रहे, बेटियों भी घर को रौशन किया करती हैं रोगदा निवासी घनश्याम कश्यप किसान की पुत्री इस वर्ष कु.हेमलता कश्यप ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 94.33% अंक अर्जित की है। ये छात्रा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रोगदा में अध्ययनरत थी।इस सफलता पर शिक्षक संजीव कुमार तिवारी, आभा,पूनम,गेंदराम सक्सेना,माता गुरबारी बाई पिता घनश्याम कश्यप सहित शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ