Music

BRACKING

Loading...

प्रियांशु दुबे को मिला 95 फिसदी अंक


*बिर्रा-स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल जांजगीर का छात्र प्रियांशु दुबे ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 95 % अंक हासिल कर जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रथम स्थान हासिल किया है।होनहार छात्र प्रियांशु दुबे स्व.थना-शंकर(बगिया दुबे)के मंझले पुत्र वरिष्ठ पत्रकार त्रियुगीकुमार दुबे के छोटे सुपुत्र डॉ दिनेश दुबे-श्रीमती किरण दुबे के सुपुत्र है।उसकी इस सफलता पर शिक्षक उमेश कुमार दुबे-श्रीमती अनीता दुबे (बड़े पापा-बडे मम्मी),श्रीमती सविता द्ववेदी,श्रीमती सरिता,श्रीमती सारिका तिवारी(बुआ) सहित भगवान परशुराम ब्राह्मण विकास समिति जांजगीर चांपा के संयोजक मनोज कुमार तिवारी, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,युकां जिला महासचिव सनी नितिन दुबे,संजय दुबे,प्रदीप दुबे,मनोज दुबे,दीलीप पांडेय व धनाशंकर (बगिया) दुबे परिवार ने उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।*

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ