Music

BRACKING

Loading...

एक दीप संविलियन स्वागत के लिए-श्री उमेश दुबे


साथियो,,🙏🏻🙏🏻

          🏀आज वह बेला है, जब संविलियन के लिए शासन का आदेश हो जाना है, 2 वर्ष में संविलियन की पृष्ठभूमि को समझने की आवश्यकता है, जब एक वृहद और प्रभावी हड़ताल हुआ तो कई हड़ताल स्थल में ही वर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा था, कि हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी का संविलियन करेंगे, हड़ताल के बाद पूर्व सरकार ने 8 वर्ष में संविलियन का निर्णय लिया था, और आदेश जारी किया। सम्पूर्ण संविलियन के लिए लगातार बात होती रही, चुनाव पूर्व घोषणा पत्र कमेटी को भेंटकर अवगत कराया जाता रहा, अंततः वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन करने का विषय प्रमुखता से शामिल किया गया।

       🎯विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से (पूर्व शिक्षक नेता) वर्तमान विधायक चंद्रदेव रॉय जी के सानिध्य में सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियो की मुख्यमंत्री से चर्चा हुई, जिसमे *मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि यह वर्ष किसान के लिए है, और आने वाले वर्ष में शिक्षक की मांग पूरी करेंगे।*

         ⭕चूंकि शिक्षक सभी संघ की मांग में सम्पूर्ण संविलियन की मांग ही प्रथमतया है, जनघोषणा पत्र में शिक्षक मांग में यह प्रथमतः है, मुख्यमंत्री ने विपक्ष में रहते सभी शिक्षक के संविलियन की बातें हड़ताल में की थी, तो स्वाभाविक तौर पर शिक्षक व कर्मचारी के समस्या निवारण में यह सर्वोपरि मानकर चिन्हित किया गया, ज्ञात हो सम्पूर्ण संविलियन का किसी भी संघ ने कभी भी विरोध नही किया, यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि अन्य मांग रखना विरोध नही बल्कि अन्य विषय पर प्रभावित शिक्षक मांग का समर्थन होता है, और वही मांग या समस्या बाद के कतार में खड़े शिक्षक की भी होगी।

         🌈वह सुखद अवसर 3 मार्च को आया, जब विधानसभा के बजट में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2020 को संविलियन करने का विषय शामिल कर घोषणा की गई, पर आज यक्ष प्रश्न है कि अब तक संविलियन आदेश जारी हो जाना था किंतु हम सभी आज भी आदेश की प्रतीक्षा ही कर रहे है।

       आइये आज01जुलाई को शासन से संविलियन क्रियान्वयन आदेश जारी हो इस प्रत्याशा मे01दीप संविलियन क्रियान्वयन के लिए जलाये, हमारे वंचित साथी(शिक्षक)का संविलियन हम सभी के लिए सुखद हो।

उमेश कुमार दुबे
जिलामहासचिव
जांजगीर चांपा(छग)
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ