बिर्रा-संस्कार हाई स्कूल जैजैपुर से 10 वी बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में विशिष्ट योग्यता के साथ बोरसी (बिर्रा) निवासी श्रीमती नानबाई चंद्रा-भागीरथी चंद्रा के सुपुत्र नवीन कुमार चंद्रा ने 96 % अंक प्राप्त कर विद्यालय और बोरसी गांव का नाम रौशन किया है।होनहार छात्र के इस उपलब्धि पर जय मां भवानी गौटिन दाई सेना बोरसी की ओर से अपनी शुभकामनाएं दीं है और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

0 टिप्पणियाँ