Music

BRACKING

Loading...

जबलपुर में डिप्‍टी कलेक्‍टरों के बीच कार्यविभाजन

Collector Jabalpur - Home | Facebook

नये कार्य विभाजन आदेश में संयुक्‍त कलेक्‍टर दिव्‍या अवस्‍थी को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी रांझी, डिप्‍टी कलेक्‍टर आशीष पाण्‍डे को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी जबलपुर एवं पनागर, संयुक्‍त कलेक्‍टर नम: शिवाय अरजरिया को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी अधारताल, डिप्‍टी कलेक्‍टर अनुराग तिवारी को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी शहपुरा, डिप्‍टी कलेक्‍टर ऋृषभ जैन को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी गोरखपुर एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर मणीन्‍द्र सिंह को अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी पाटन नियुक्‍त है।

कलेक्‍टर श्री यादव ने आज तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों का भी नये सिरे से पदस्‍थापना आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को गोरखपुर से अधारताल, अनूप श्रीवास्‍तव को मझौली से गोरखपुर, नीता कोरी को सिहोरा से जबलपुर ग्रामीण, श्रीमति रश्मि चतुर्वेदी को आधारताल से शहपुरा प्रमोद चतुर्वेदी को पनागर से मझौली, राकेश चौरसिया को जबलपुर से सिहोरा, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी को सिहोरा से बरेला, दिलीप चौरसिया को गोरखपुर से प्रभारी तहसीलदार पनागर तथा भूमिका पाण्‍डे को रांझी से सिहोरा पदस्‍थ किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ