अकलतरा.केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के किसी भी ज़िले को सम्मिलित नहीं किए जाने के विरोध एन.एस.यू.आई के *प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर NSUI अकलतरा के द्वारा शास्त्री चौक अकलतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जांजगीर सांसद गुहराम अजगले का पुतला दहन किया* गया जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने के कारण छत्तीसगढ़ से पक्षपात पूर्ण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ राज्य को शामिल नही किया गया क्या छत्तीसगढ़ में गरीब नही हैं हम जब तक इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य को शामिल नही किया जाता तब तक हमारी लड़ाई चलती रहेगी,
कार्यक्रम में रविंद्र साहू,दिवाकर सिंह, गोविंदा बैस, विजय खाडेल, अमित केडिया, श्याम खरे, अभिजीत सोनवानी, अविनाश साहू, अमितकुमार यादव, जयदीप सिंह बैस, विजय यादव, आयुष पांडे, विकास भारद्वाज, जीशान सौदागर, सौरभ सिंह, संजय सागर, रजत अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक ओगे, संजू खंडेल, प्रथम सिंह, राज टंडन, स्वप्निल सिंह राजायादव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर,
ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ