Music

BRACKING

Loading...

खरगोन/ सेल्दा NTPC

सेल्दा खरगोन से खबर
CISF ने किया खरगोन NTPC सेल्दा  खरगोन पावर प्लान सुरक्षा  जिम्मेदारी  अपने हाथों में ली गयी । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डी.आई.जी. हेमराज गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज मंगलवार को CISF ,NTPC सेल्दा मे तैनात हुआ है एवं हमसे जो अपेक्षा की जाएगी उसपर हम खरे उतरेंगे। वही गुप्ता ने सुरक्षा बलो को भाषण के माध्यम से कहा अपना कार्य पूर्ण सतर्कता एवं अनुशासन के करे यह बात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का अधिष्ठापन समारोह 04/08/2020 मे कही , CISF के असिस्टेंट कमांडेंट अंकित दुबे बताया यहां पर 132 बल सदस्य पोस्टेड हो गए है NTPC 70 यूनिट मे से 46 यूनिट CISF के अंदर है । वही NTPC के डीजीएम महेश ने बताया कि NTPC की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को दी जा रही है। CISF ने 300 से ज्यादा इंडस्ट्री को कवर दिया हुआ है । NTPC की दोनों यूनिट शुरू हो चुकी है , बात दे कि यहाँ 660 मेगा वाट की 2 यूनिट है जिसके अनुसार 1320 मेगा वाट बिजली की उत्पादन क्षमता है प्लांट की एवं डिमांड के हिसाब से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है । यहा पर कोयले के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया जाएगा । साथ ही एच आर जयप्रकाश सत्यकाम , देवास प्रेस नोट मनोज सिंह , एसडीएम मिलन धोके ,एसडीओपी  शेलेन्द्र श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ