Music

BRACKING

Loading...

ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने टीकमगढ़ से ग्वालियर आए लड़के गिरफ्तार

 

ग्वालियर। राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में थे। भाजपा में शामिल होने के बाद श्री सिंधिया दूसरी बार ग्वालियर आए थे। इस बार भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ लेकिन एक बात अजीब थी। विरोध प्रदर्शन करने वाले लड़के टीकमगढ़ से ग्वालियर आए थे। गले में 'लोकतंत्र बचाओ' तख्तियां लटकाए हुए थे। उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि विरोध प्रदर्शन करने के लिए टीकमगढ़ से ग्वालियर क्यों आए। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने के लिए टीकमगढ़ से आए

भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में गुरुवार को कुछ युवा 22 बागी पूर्व विधायकों के पुतले लेकर यहां पहुंचे। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले स्थित ओरछा से यह युवक लोकतंत्र बचाओ बैनर के तले यहां पहुंचे थे जैसे ही पुलिस को यह खबर लगी तो उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा का कोई बड़ा चेहरा नहीं था


ओरछा से गाड़ी में 22 पुतले भर कर लाए थे विरोध प्रदर्शन करने वाले


टीकमगढ़ से ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने क्यों आए, जांच का विषय

अर्धनग्न हालात में पुतले लाए इन युवाओं का कहना था कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं। सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजा महाराजाओं को लोकतंत्र और आम जनता की भावनाओं से कोई मतलब नहीं। उधर पुलिस का कहना है कि बिना इजाजत इस तरह का प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यहां कौन लाया इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी कोई बड़ा कांग्रेस नेता इन युवाओं के समर्थन में सामने नहीं आया है। 

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं सभी 22 विधायकों के पुतले रस्सी से बांधकर घसीट रहे थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ