Music

BRACKING

Loading...

मप्र के चार बड़े शहराें में ड्राइविंग ओपन थियेटर के संचालन काे मंजूरी

 


भोपाल। देशभर में सिनेमाघर संक्रमण के खतरे के कारण बंद हैं। काेराेना काल में केंद्र सरकार ने ओपन थियेटर के संचालन काे मंजूरी दी है। मप्र पर्यटन विकास निगम ने इस परिस्थिति से निपटने प्रदेश के चार बड़े शहराें में ड्राइविंग ओपन थियेटर खोलने जा रहा है

निगम ने भोपाल में लेक ब्यू होटल के प्रांगण में खाली भूमि ओपन थियेटर के लिए फाइनल कर ली है। भोपाल के साथ, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर काे इसके लिए चुना गया है। ओपन थियेटराें में लोग अपने लग्जरी वाहन में बैठकर परिवार सहित फिल्म देख सकेंगे। यहां फूड जोन भी रहेगा, जिसमें से पर्यटक खानपान की सामग्री ले सकेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत इस प्राेजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। 

ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में जमीन की तलाश चल रही है। इस कारण मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में ड्राइविंग ओपन थियेटर खाेलने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। 10 अक्टूबर को ये टेंडर खाेले जाएंगे। पर्यटन निगम ने प्रदेश के चार बड़े शहरों में ड्राइविंग ओपन थियेटर खोलने के लिए टेंडर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ