Music

BRACKING

Loading...

पढ़ाई तुहर दुआर के अंतर्गत करनौद में निरंतर लिया जा रहा क्लास


*करनौद-पढ़ाई तुहर दुआर के अंतर्गत पीएलसी करनौद के द्वारा निरंतर ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है पीएसीएल करनौद शिव सिदार जी के द्वारा शिक्षको को प्रेरित किया जा रहा है।उनका कहना है कि इस महामारी के कारण पालक विद्यार्थी और शिक्षक बहुत ही दुःखी और हमारे कर्मठ शिक्षक साथी लगातार ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे हमारे मार्गदर्शक बी.आर.बेहार सर,संकुल प्रभारी तम्बोली सर,संकुल समन्वयक रामशंकर पांडेय सर,प्रधान पाठक सरोजनी दुबे,प्राचार्य आर.के. कुर्रे,शिक्षकगण बेलासो भगत,राकेश कुर्रे,भूपेंद्र कश्यप,कमला साहू,चमेली पटेल,घनश्याम डड़सेना,संतोष,धनंजय,सरिता,दिलीप यादव,देवराम देवांगन,पुनराम,रविन्द्र राठौर,रामाधार यादव,देवराम कोराम,कैलाश खूंटे सभी बधाई के पात्र है।*



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ