*(क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त की)*
*बिर्रा-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का चैम्पियन एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराकर बना। रोहित शर्मा सेना की यह पांचवीं जीत है।60 दिनों तक चले इस आईपीएल पर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस पर अपनी राय दी है। वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मेलाल यादव ने कहा कि वास्तव में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप टी-20 धमाका का आयोजन अपने आप में सराहनीय रहा।कोरोना काल में भी मैच देखने का आनंद मिलता रहा।टीम मुंबई को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।क्षेत्रीय कामेंटेटर जितेन्द्र तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मेहनत हमेशा फल देती है।क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 2020 का आयोजन दुबई में बिना किसी विध्न बाधा के साथ लगातार चला और हर मैच का आनंद मिला। हांलांकि हर मैच में उतार चढाव देखने को मिला। अंततः फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनने का रिकार्ड अपने नाम किया।इसके लिए रोहित सेना व टीम मैनेजमेंट को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।युवा खिलाड़ी दिनेश थवाईत ने इस आईपीएल को सबसे बेहतरीन बताया।शिक्षक संजय राठौर(जांजगीर) ने कहा कि इस बार आईपीएल अपने आप में सबसे सफल रहा।आईटीआई छात्र महेंद्र सिंह सारथी "माही" ने कहा कि जहां तक इस महामारी में खेल न देख पाने का अफसोस हो रहीं थीं पर घर बैठे अपनों के बीच मैच का आंखों देखा हाल से मन गदगद हो गया।कुदरी इलेवन के खिलाड़ी आर के यादव ने अपनी टीम की ओर से विजेता टीम व उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। रायपुर से महफूज भाई ने प्रतिदिन टीम पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर टीम मैनेजमेंट की सराहना की। गंगाजल से राजू तिवारी ने कहा कि इस बार आईपीएल का आनंद सबसे यादगार रहा।
दीपावली की आप सभी को अग्रिम बधाईयुवा पत्रकार हेमंत जायसवाल,एकांश पटेल,नेतराम बघेल,उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य,अजीत यादव,पंकज यादव,ऋषि वै, दामिनी दास वैष्णव,साकेत जांगड़े,साहिल राज,संजू साहू,दूर्गा डडसेना, तुलेश्वर पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए आयोजक स्टेट युएई-दुबई को अपनी शुभकामनाएं दी।इस आईपीएल में घर बैठे मैच का आनंद उठाने पर विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देने वालों में छोटू बाबा,सोमू सिंह,उमेश दुबे,सोमेश पटेल डा, कुश पटेल, मनबोध पटेल, साकेत शुक्ला, डॉ शुभम् शुक्ला, डॉ पीसी त्रिपाठी, कृष्णा कश्यप, भूपेन्द्र कश्यप,डाकेश्वर श्रीवास,राजू थवाईत,शुभम थवाईत,शिव सिदार,रज्जी मैथ्यू,छविकुमार पटेल,कुंअर शंकर सिंह, विकास,प्रांशू,प्रणय तिवारी, दिवाकर शर्मा, अभिषेक केशरवानी,फिरतराम साहू,हेमचंद कर्ष, राजकमल,सुमीत कर्ष,पारेश्वर पटेल,अख्तर मेमन,छोटू पाल,पारेश,रींटू कर्ष सहित क्षेत्र के खेत प्रेमियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।*
0 टिप्पणियाँ