Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : अस्पताल से तीन एसी के पाइप भी काट ले गए चोर


x






 





जिला अस्पताल की पांच मंजिला बिल्डिंग के चौथे मामले पर स्थित ऑपरेशन थिएटर से ऑक्सीजन पाइप के अलावा एयरकंडीशनर (एसी) के पाइप भी काट ले गए। इस बात का पता बुधवार को ऑपरेशन के दौरान एसी चलाने की कोशिश करने पर पता चला। दरअसल ऑक्सीजन लाइन के पाइप काटकर ले गए थे, संभवत: उसी दिन अथवा एक दिन पहले बदमाशों ने तीन स्प्रिट एसी के पाइप भी चुराकर ले गए।

ऑपरेशन थिएटर के अंदर मरीज का ऑपरेशन करने के दौरान गर्मी को देखते हुए एसी चलाए, जो नहीं चले। जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि तीनों स्प्रिट एसी के पाइप कटे पाए गए। चोर ऑपरेशन थिएटर में सेंध लगाकर पाइप चुराकर ले गए हैं। इस चोरी की घटना में नशा करने वाले युवकों का हाथ होने के आसार हैं।

जिला अस्पताल की पांच मंजिला इमारत के चौथे माले पर मौजूद ऑपरेशन थिएटर में घुसकर अज्ञात चोर ऑक्सीजन लाइन के तांबे के पाइप काटकर ले गए। वैक्यूम एवं ऑक्सीजन पाइप चोरी जाने के साथ एयर पाइप भी तोड़ देने से सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई है। ऑपरेशन थिएटर जैसी जगह में चोरी की घटना सुरक्षा में बड़ी चूक है।

रविवार-सोमवार की रात चोरी हुई चोरी की इस घटना से जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। नाइट ड्यूटी के दौरान मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा एजेंसी के तीन सिक्योरिटी गार्ड नदारद रहे जबकि हाजिरी रजिस्टर पर सुपरवाइजर के भी 12 दिन से हस्ताक्षर नहीं हैं।

इस गंभीर लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन का कहना है कि नुकसान की भरपाई सुरक्षा एजेंसी करेगी। चोरी की घटना के बाद अस्पताल पुलिस चौकी में आवेदन दे दिया है। पुलिस विवेचना में संबंधित सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर से भी पूछताछ करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ