Music

BRACKING

Loading...

बोधीराम साहू को मिला प्रतिभा सम्मान

 


बिर्रा-ग्लोबल   टीचर्स अवार्ड प्रेजेन्टेशन मनुष्यबल लोकसेवा अकादमी मुम्बई द्वारा बोधीराम साहू को प्रतिभा सम्मान गोल्डन पिकॉक अवार्ड 2021  से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान  शिक्षा एवं साहित्य सृजन लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन एवं योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान कांफ्रेंस कवार्डीनेटर फॉउंडर प्रेसिडेंट M VLA ट्रस्ट से हस्ताक्षर युक्त जारी किया गया है।* *यह सम्मान इन्हें  शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक सहभागिता  के निमित्त प्रदान किया गया है ।* *कोरोना संकट के कारण किसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित न कर यह सम्मान ऑनलाइन प्रदान की गई है।*


🔵🔵🔵🔵🔵

*ये राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक है।   इनके सम्मानित होने से प्रशंसको में हर्ष है।ज्ञात हो कि इसके अलावा ये देश के ख्याति लब्ध संस्थानों से शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में  अनेकों सम्मान से   विभूषित हो चुके है। तथा नवम्बर 2019में ये अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित हो चुके है। समय समय पर इनके द्वारा रचनात्मक कार्य कैरियर मार्गदर्शन,,वृक्षारोपण,कोविड 19 में सुरक्षात्मक स्लोगन,चित्रकला,आमन्त्रित कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित करने,सहित विविध गतिविधियों में इनकी भूमिका सराहनीय रहा है। इनके सम्मानित होने पर शिक्षक कला साहित्य अकादमी जांजगीर-चांपा के जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, सचिव उमेश कुमार दुबे,प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य डॉ राघवेन्द्र राठौर सहित पदाधिकारियों व प्रशंसको ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ