‼️ *पाक्षिक कार्यक्रम* ‼️
*शिकसा काव्य-संगम कोरबा*
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के लेखन क्षमता को निखारने व मंच प्रदान करने के लिए एक आनलाईन पाक्षिक कार्यक्रम " *शिकसा काव्य-संगम कोरबा* " माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को रात 8 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसी नवम कड़ी में इस पाक्षिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होनी है, जिसका रूपरेखा इस तरह तैयार है, जिसमें आप सभी गुगल मीट पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।
*शिकसा काव्य-संगम कोरबा*
*नवम कड़ी*
*दिनांक* -5 मई 2021
*दिन* - बुधवार
*समय* - रात 8:00 बजे
*कार्यक्रम का लिंक :-*
http://meet.google.com/qfp-nabd-duh
*संयोजक व संस्थापक* -
डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" - शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (छ.ग.)
*मुख्य अतिथि*- श्रीमती फरहाना अली
राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्य
शा उ मा वि स्याहिमुडी कटघोरा
*अध्यक्षता*-
श्रीमती गीता देवी हिमधर
राज्यपाल पुरस्कृत ब्याख्याता
शा. उ. मा. वि. फरसवानी, करतला
*जिलाध्यक्ष* शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा (छ. ग.)
*विशिष्ट अतिथि* :-
*1* श्री हेमंत माहुलिकर ,सेवा निवृत व्याख्याता
*2* श्री कौशलेन्द्र पटेल जी
प्रांताध्यक्ष शिकसा
*संरक्षक* - श्री व्ही. के. सिंह
सेवा निवृत्त प्राचार्य
*संचालक* - श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव
व्याख्याता शा. उ. मा. वि.
अरदा, कटघोरा ।
*सरस्वती वंदना* -श्रीमती स्मृति मिश्रा
सहायक शिक्षक , शा. प्राथ. शाला धनुहारपारा,पाली
*राज गीत* - श्रीमती प्रतिमा कैवर्त
शा. मा. शाला कुम्हारिसानी,पसान, पोड़ी उपरोड़ा
*आमंत्रित प्रतिभागी कवि* :-
*1* श्रीमती मार्गरेट कुजुर
सहायक प्राध्यापक, हिंदी
शा. महाविद्यालय
धर्मजयगढ़,रायगढ़
*2* श्री परमेश्वर प्रसाद अंचल
व्याख्याता हिंदी, शा. उ. मा. वि. उतरदा, पाली
*3* श्री सरजू प्रसाद डिक्सेना,
व्याख्याता,बालक उ. मा. वि. कटघोरा
*4* श्री रामरतन खांडेकर ,व्याख्याता
हाई स्कूल पंप हाउस कोरबा
एक के
*आभार प्रदर्शन:-* श्रीमती मधुलिका
दुबे, शिक्षक शा. पूर्व मा. शाला
जमनीपाली ,करतला
*महासचिव* शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा (छ .ग.)
*शिकसा काब्य संगम कोरबा* के आगे तिथि के लिये आप शीघ्र ही पंजीयन करवा कर स्थान सुरक्षित कर सकते हैं । शिकसा काव्य संगम कोरबा में शामिल होने के इच्छुक शिक्षक एवम छात्र अपना नाम दे सकते हैं।
🙏आपका सहयोग मिलता रहेगा साथ ही आप इस बुधवार को रात 8:00 बजे गुगल मीट पर आनलाईन जुडकर साथियों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम का आनंद लेते हुए सफल बनाये।
* विनीत :-*
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा (छ.ग.)
*नोट:-* लिंक कटने पर पुनः इसी लिंक से जुड़ें
0 टिप्पणियाँ