Music

BRACKING

Loading...

शिक्षा विभाग बम्हनीडीह द्वारा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए दिया गया जरूरी मेडिकल कीट.. एसडीएम साहब चाम्पा श्री सुभाष सिंह राज जी को दिए आक्सीफ्लो मीटर सहित जरूरी सामान*

 


बिर्रा जांजगीर-चांपा:- कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, सभी अपने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने प्रयासरत है, लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है इसी क्रम में *कोविड संक्रमण के बचाव हेतु बीईओ बम्हनीडीह श्री के के बंजारे जी द्वारा बम्हनीडीह ब्लाक के शिक्षकों से आर्थिक सहयोग का अपील किया गया था ताकि जरूरतमंदो को बम्हनीडीह ब्लाक के कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।*



*बीईओ साहब के अपील पर बम्हनीडीह ब्लाक के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने सहयोग राशि दिया। जिससे कुल एल लाख 90 हजार राशि एकत्रित हुआ है।*



दिनांक 19 मई 2021 को *प्रथम दौर का सहयोग* एसडीएम ऑफिस में शिक्षा विभाग बम्हनीडीह की ओर से *बीईओ श्री के के बंजारे, एबीईओ श्री हिमांशु मिश्रा, साक्षर भारत के ब्लाक समन्वयक श्री धन्यकुमार पांडेय, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ब्याख्याता श्री शिवकुमार पटेल, सीएसी श्री परमेश्वर राठौर, सीएसी श्री पवन जैन, शिक्षक श्री होमेश्वर करियारे, द्वारा आक्सी फ्लो मीटर 15 नग, प्लस आक्सिमिटर 5 नग, नेबुलाइजर 8 नग, इंफारेड 5 नग, फेस मास्क 400 नग, सफारी मास्क 40 नग, मास्क सिंगल 50 नग, सर्जिकल ग्लोब 50 नग, आक्सी सेट एडल्ट 5 नग, हेंड वास 250 ml 10 नग, डिस्कोकेप 4 नग, फ्लेक्सी मास्क एडल्ट 5 नग, सेनेटाइजर 5 बोतल सहित मेडिकल कीट एसडीएम साहब चाम्पा श्री सुभाष सिंह राज जी को दिए तथा एसडीएम साहब के निर्देश पर एबीईओ श्री हिमांशु मिश्रा, प्राचार्य श्री बसंत चतुर्वेदी, साक्षर भारत के ब्लाक समन्वयक श्री धन्यकुमार पाण्डे, ब्याख्याता श्री शिव पटेल द्वारा कोविड हॉस्पिटल कालेज चाम्पा जाकर सभी मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया।* उपरोक्त सभी सामग्री कोविड सेंटर कालेज चाम्पा में भर्ती *मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।*


*🎴शेष राशि का पुनः जरूरी मेडिकल सामान दिया जाएगा।*


*🙏आभार🙏* 

 एसडीएम साहब चाम्पा श्री सुभाष सिंह राज जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के के बंजारे जी, एबीईओ श्री हिमांशु मिश्रा जी ने आर्थिक सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार ब्यक्त किया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ