Music

BRACKING

Loading...

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पशु पक्षियों हेतु रखे गए सकोरे एवं टंकियों की सफाई कराई जाए

 


शिवपुरी,  / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.एल.शर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका कर्मचारियों, सफाई कर्मियों के माध्यम से वार्डों में सफाई-अभियान चलाकर पानी की टंकियों एवं कूलरों इत्यादि के पानी को खाली कराने की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि का समय आरंभ हो गया है। गली, मोहल्लों, कालोनियों, वार्डों में पशु-पक्षियों को पीने के लिये पानी के सकोरे रखे गये थे एवं गायों, पशुओं के लिये सीमेंट की पानी की टंकियां सामाजिक संस्थाओं के द्वारा रखवाई गयी थी, जिनमें सफाई के अभाव में उनमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि के लार्वा पनपने लगे हैं जोकि महामारी, बीमारी के रूप में उत्पन्न होने लगे हैं जिनसे मच्छर जन्य बीमारियों की उत्पत्ति हो रही है। इस सफाई अभियान के माध्यम से वेक्टर जनित, मौसमी बीमारियों से आम जनता को बचाया जा सके तथा जो भी नागरिक इसका पालन नहीं करता है तो बायलोज, प्रोटोकोल, नियमानुसार उसे अर्थदण्ड दिया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ