Music

BRACKING

Loading...

संकुल पोडीशंकर मे महापुरुषों की जीवन गाथा पर नवाचारी वर्चुअल क्लास

 


बिर्रा/जांजगीर-चांपा:-

"पढहु तुहर दुवार" कार्यक्रम के अंर्तगत महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित व बच्चों की सहभागिता व उनके विचार पर आनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से नवाचारी प्रयास विकास खंड-बम्हनीडीह संकुल पोडीशंकर शिक्षक कृष्ण कुमार कुर्रे व उनके सहयोगी दिलीप भारती, श्रीमती मिंज मैडमजी ने महापुरुषों की जीवन गाथा पर नवाचारी वर्चुअल क्लास में आंमत्रित किए थे जिसमें बच्चों ने पूरी हौसलों के साथ अपनी उपस्थिति देते हुए सहभागिता निभाई।

   


 "पढहु तुहर दुवार" कार्यक्रम के जिला एडमिन प्रभारी श्री प्रद्युम्न शर्मा, संकुल प्राचार्य पोडीशंकर श्री बसंत चतुर्वेदी व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री एच के बेहार जी ने कहा कि शासन के इस महती योजना को बम्हनीडीह विकासखंड ने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए इस कोरोना काल बच्चों के लिए  महापुरुषों की जीवनी उनके आदर्श सिद्धांतों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिसमें महापुरुषों पर प्रश्न व विचार रखे गए जो बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी लाभदायक है जिसमें उनके आदर्शों को आत्मसात करने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम में छात्र सौलिन कुर्रे,दिनेश साहू,यश तिवारी,गौरव सोनी,रीना साहू, मधु साहू नंदिनी सोनी दुर्गा साहू युवराज भारती रागनी ज्योति साहू डाइट जांजगीर से जिला एडमिन प्रभारी (पढ़हु तुहर दुवार)श्री प्रद्युमन शर्मा जी संकुल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी जी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एच के बेहार पीएलसी प्रभारी सेमरिया उमेश कुमार दुबे पीएलसी प्रभारी झरना श्रीमती कल्पना चौहान प्रधान पाठक प्रभाकर सर कृष्ण कुमार कुर्रे, दिलीप भारती आदि उपस्थित थे। महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित प्रश्न व विचार रखे गए थे जिसमें बच्चों में पूरी हौसलों के साथ अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कुर्रे व उनके सहयोगी दिलीप भारती ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ