Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी जिले में शिवपुरी जिले में तीसरी लहर की दस्तक दो दंपत्ति निकले कोरोना पॉजिटिव

 


शिवपुरी कर्नाटक के हुबली से चार दिन पहले शिवपुरी लौटे बुजुर्ग दंपती की मंगलवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में अब काेविड के चार एक्टिव केस हो गए हैं। 70 साल के बुजुर्ग अपनी 66 साल की पत्नी के संग दिसंबर-2020 में छोटे बेटे के पास कर्नाटक के हुबली गए थे। कोरोना की दूसरी लहर के कारण वे वहीं रुक गए थे।

संक्रमण कम होने पर वे लौटे तो संक्रमित मिले। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी की मोहिनी सागर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की मंगलवार की सुबह रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनके बड़े बेटे ने बताया कि छोटा भाई कर्नाटक के हुबली में रेडियो में काम करता है। दिसंबर 2020 में माता-पिता कर्नाटक चले गए थे। लौटने से पहले कोरोना की दूसरी लहर आ गई और दोनों शिवपुरी नहीं आ सके। संक्रमण कम होने पर 16 जुलाई को शिवपुरी लौटे। सोमवार काे माता-पिता को सर्दी हो गई थी और रात में खांसी बढ़ने लगी। मां को बुखार आ गया था। इसलिए मंगलवार को डॉक्टर के यहां दिखाने लाए। रेपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।


कर्नाटक हुबली से बुजुर्ग दंपत्ति शिवपुरी लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों को भर्ती कराया है। 70 साल के विनोद श्रीवास्तव का ऑक्सीजन सैचुरेशन 78 पहुंच गया था, अब हालत ठीक है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग पुलिस थाने अथवा टोल फ्री नंबर 1075 पर सूचना दें जिससे समय रहते उनकी टेस्टिंग की जा सके और शहर के लोग संक्रमित होने से बचे रहें। भितरवार में बच्चे की हमने यहां टेस्टिंग कराई है जिसमें वह नेगेटिव है।-डॉ. एएल शर्मा, सीएमएचओ शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ