Music

BRACKING

Loading...

पुलिया से भिड़ी बोलेरो, मुरैना के एक युवक की मौत, तीन घायल

 


 

शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर भैया होटल के पास बोलेरो गाड़ी पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसे में मुरैना के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। इंदौर में मोबाइल टॉवर का काम करते वाले चारों युवक मुरैना लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक रायश्री फोरलेन बायपास तिराहे से आगे इंदौर से आ रही बोलेराे क्रमांक एमपी07 पीए1457 बुधवार की सुबह 6:30 बजे भैया होटल के पास पुलिया की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में दीपेश राठौर (25) निवासी डोंगरपुर मुरैना की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य साथी विजय राठौर, रवि राठौर और सौरभ राठौर घायल हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक इंदौर में मोबाइल टॉवर का काम करते हैं और अपने घर मुरैना लौट रहे थे। रात में इंदौर से चलने के बाद शिवपुरी पहुंचे और संभवत: झपकी लगने से हादसे का शिकार हो गए। देहात थाना पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ