Music

BRACKING

Loading...

पेंशन बहाली पौधा लगा कर NPS कर्मचारी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांगेंगे पुरानी पेंशन*

 राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी - " लक्ष्य है हरियाली का, संकल्प है पुरानी पेंशन बहाली का"*


 


बम्हनीडीह-जांजगीर-चांपा:-


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह व राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लाक बम्हनीडीह 12 जुलाई को सभी NPS कर्मचारी शिक्षक सामुहिक और अपने घर के गमलो, स्कूल, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सड्क - नदी किनारे OPS लगाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली का मांग करेगें।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत, संजय शर्मा, राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, माखन राठौर जिला उपाध्यक्ष, उमेश दुबे जिला


महासचिव, विनोद राठौर जिला सोशल मीडिया प्रभारी, बिकेश केशरवानी जिला कोषाध्यक्ष,  उमेश तेम्बूलकर ब्लाक अध्यक्ष, गोपाल जयसवाल वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष, रामकृपाल डडसेना (सचिव), जगेन्द्र वस्त्रकार कोषाध्यक्ष, शिव पटेल ब्लाक मीडिया प्रभारी व रविशंकर कुंभकार, रामलाल डडसेना, उत्तम साहू, नवधा चन्द्रा, सुरेश साहू, ईश्वर राठौर ,  भुषण देवांगन, दिलीप पांडेय, सुनील राठौर, टिकैत राम सूर्यवंशी, विरेन्द्र दुबे आदि ने बताया है कि 12 जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली का मांग हजारों पौधा लगा कर करगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ