Music

BRACKING

Loading...

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

 


शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों के लिये आनलाइन *शिकसा चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन किया। जिसे आप अपना योगदान देकर सफल बनाए।

 *टीप* जो भी शिक्षक व विद्यार्थी प्रतियोगिता में  शामिल होने चाहते है वो  अपना पंजीयन करवाकर शामिल हो सकते है।

सभी को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ।

*नियम व शर्तें*

*01*  चित्रकला प्रतियोगिता निःशुल्क आयोजित किया गया है।

*02*  अविलंब ही आप अपना पंजीयन करवा लीजिए ।

*03* आवश्यक सामग्री तैयार करके रखना है । 

*04* चित्र  1/4 साइज सीट में बनाना है ।

*05* प्रतियोगिता शुरू होते ही आपको 40 मिनट में बनाकर दिखाना है।

*06* चित्र बनाते समय अपना विडियो चालू रखकर बनाते हुए दिखना है ।

*07* चित्र बनाने के बाद दिखाना है साथ ही फोटो खींचकर सेंड करना है।

*08* विजेता की घोषणा 30 अगस्त 2021 के दिन रात 8:00 बजे कार्यक्रम में किया जायेगा ।

*09* प्रथम,द्वितीय व तृतीय को विशेष पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा पर जो बनाते हुए दिखाई देगा उसे।

*शिकसा चित्रकला प्रतियोगिता*, 

*विषय* - *पर्यावरण संरक्षण*

*दिनांक* - 28 अगस्त 2021

*दिन*     - शनिवार 

*समय*   - रात 8:00 बजे

*प्रतिभागियों का सूची*

*इस कार्यक्रम में आप उपस्थित होकर  कार्यक्रम को सफल बनाए।*                

*विनीत*-                  

 *डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस"* 

संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़

 9981763747, 7067370013

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ