Music

BRACKING

Loading...

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में रोहित, नेहा व प्राची कश्यप प्रथम*

 


बिर्रा-2.0 पढहु तुहर दुवार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2021-22 संकुल स्तरीय हस्त लेखन प्रर्दशनी-प्रतियोगिता शैक्षिक कार्यक्रम निर्धारित योजना के अंतर्गत बीईओ के के बंजारे सहायक बीईओ हिमांशु मिश्रा व विकास खंड श्रोत समन्वयक एच के बेहार जी के मार्गदर्शन में विकास खंड बम्हनीडीह संकुल सेमरिया संकुल प्राचार्य रमेश मेहरा शैक्षिक समन्वयक विश्वनाथ कश्यप व विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे के सहयोग से पढ़हु तुहर दुवार 2.0 के अंतर्गत हस्त लेखन कौशल विकास प्रर्दशनी-प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

         जिसमें प्राथमिक स्तर सेमरिया से टिकेश्वर साहू कक्षा पांचवी,सुजल पांचवी, नागेश्वर चौथी प्रा.शा.नक्टीडीह रोहित कश्यप,भूषण बंजारे, कुमकुम टंडन प्रा शा.बंसुलासुनिता,लुकेश,नेहामाध्यमिक स्तर बंसुला दुर्गा,भेशेश्वरी,हुलेश कुमार सेमरिया नेहा कश्यप, तुलेश्वर, प्रीति कश्यप नक्टीडीह संजना रात्रे,दौपद्री केंवट, दुर्गा कुर्रे व उ मा वि के छात्र छात्राओं ने प्रर्दशनी-प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को संकुल स्तरीय में शामिल गया जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम रोहित केंवट नक्टीडीह द्वितीय सुनीता बंसुला तृतीय टिकेश्वर साहू सेमरिया माध्यमिक स्तर पर प्रथम नेहा कश्यप सेमरिया द्वितीय संजना रात्रे नक्टीडीह तृतीय कुमारी दुर्गा व हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम प्राची कश्यप कक्षा ग्यारहवीं द्वितीय शालिनी चंद्रा ग्यारहवीं तृतीय देवकुमारी कश्यप कक्षा बारहवीं रहें इन विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

    संकुल प्राचार्य रमेश मेहरा जी ने अपना व बच्चों से परिचय लेते हुए अनेक विधाओं पर मौखिक के साथ साथ पठन कौशल प्रोजेक्ट कार्यों पर सीधे बच्चों से जानकारी ली जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिए सीएससी विश्वनाथ कश्यप ने कहा कि बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रतियोगिता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अभी आप लोगों की मंजिल बहुत दूर है अभी संकुल आपको स्तरीय में स्थान मिला है आगे इसी तरह ब्लाक जिला व राज्य स्तरीय में भाग लेना है जिसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रधान पाठक शिक्षक जनभागीदारी समिति व पालक उपस्थित थे। उक्त जानकारी ब्लाक सहायक मिडिया प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ