शहर में सुअरों के कारण शहर भर के लोग परेशान हैं। पिछले एक दशक से चल रही कानूनी लड़ाई के क्रम में उच्च न्यायालय ने भी शहर को सुअर मुक्त करने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश शिवपुरी कलेक्टर और सीएमओ को दिए हैं। बावजूद इसके सुअर पालकों की दबंगई के आगे प्रशासन कमजोर पड़ जाता है। यही वजह है कि दशकों बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। एक महीने पहले सुअरों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता संजीव बिलगैयां ने कलेक्टर और सीएमओ शिवपुरी को कोर्ट के आदेश की अव्हेलना के लिए 15 दिनों का लीगल नोटिस दिया था। सुअर पालकों को सीएमओ ने जो नोटिस दिया था, उसका जबाब तक समय सीमा में सुअर पालकों ने नहीं दिया।
शहर में जगह-जगह सुअर
नगर पालिका शहर में घूमने वाले सुअर और आवारा मवेशियों को घरों में बंद करने के संबंध में मुनादी करवाकर अपना काम कर रहे हैं, इसके बाद भी शहर का कोने-कोने में आवरा सुअर व मवेशी घूम रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ