Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : शराब के नशे में कार सवार पुल पार करने लगे, फंसे तो बोनट पर चढ़कर बचाई जान

 

                                           जीप को ट्रैक्टर से बांधकर बाहर निकालते ग्रामीण।

शिवपुरी में बुधवार रात को दो घंटे मूसलाधार बारिश से गुंजारी नदी उफान पर आ गई। पुल के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा। इस दौरान जान की परवाह किए बिना पुल पार करने की कोशिश में युवक बाल-बाल बच गया और उसकी बाइक बह गई। बाइक सवार के पीछे चल रहे जीप के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए पुल पार करने की कोशिश की। इस दौरान जीप पुल पर पानी में फंस गई। इसके बाद किसी तरह जीप सवार दो युवकों ने बोनट पर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में ट्रैक्टर की मदद से जीप को भी बाहर निकाला गया।

घटना शिवपुरी के कोलारस की है। बताया जा रहा है कि बाढ़ में बहा बाइक सवार युवक कोलारस कस्बे से खटीक मोहल्ले की तरफ जा रहा था। बाइक समेत बहने के बाद युवक किसी तरह नदी के बहाव से खुद को बचाते हुए नदी किनारे आ गया, लेकिन उसकी बाइक का गुरुवार सुबह तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जब वह पानी से बाहर आया तो काफी घबराया हुआ था, जब तक लोग उसकी सलामती पूछते, वह वहां से निकल गया।

 शराब की चाहत में सैलाब में फंसे

वहीं जीप सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। उनके आगे जा रहा बाइक सवार जब बहा तो उन्होंने भी तेज बहाव के बीच पुल पार करने की कोशिश की। पानी में जाने के बाद जीप अचानक फंस गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें आवाज देकर जीप से बाहर निकलने की बात कही।

फिर दोनों युवक जीप से बाहर आकर बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से दोनों को बचा लिया। बातचीत के बाद पता चला कि दोनों युवकों ने पहले से शराब पी थी। वे और शराब पीना चाहते थे, इसलिए पुल पार कर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ