Music

BRACKING

Loading...

जिले की विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों, बीएलओ रजिस्टर, फोटो मतदाता पर्ची एवं मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर मुद्रण किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित



शिवपुरी,   जिले की विधानसभा क्षेत्रों 23करैरा, 24पोहरी, 25शिवपुरी, 26पिछोर, 27कोलारस की निर्वाचक नामावलियों, बीएलओ रजिस्टर, फोटो मतदाता पर्ची एवं मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर के मुद्रण कार्य हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी अर्धशासकीय अथवा निजी संस्थाओं से सीलबंद निविदाएं 12 अक्टूबर तक आमंत्रित की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन निविदायें एक बोली प्रणाली (Single Bid System) के आधार पर खोली जाएगी। जिसे जिले की  वेबसाइट www.shivpuri.nic.in या https://mptenders.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन भरी गई निविदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शिवपुरी के पक्ष में देय राष्ट्रीयकृत बैंक की प्रतिभूति की राशि 40 हजार रूपए तथा निविदा दस्तावेज क्रय राशि 1 हजार रूपए ऑनलाइन जमा की जायेंगी। निविदा ऑनलाइन भरी जाकर हर्ा्डकॉपी मूलतः हस्ताक्षरित मय समस्त सहपत्रों के 12 अक्टूबर तक अपरान्ह 05.30 बजे तक इस कार्यालय को प्राप्त हो जाना चाहिए। निविदा दिनांक को अपरान्ह 4.00 बजे निविदा समिति एवं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियों का निर्देश उपरोक्त वेबसाइट www.shivpuri.nic.in या https://mptenders.gov.in पर उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ