Music

BRACKING

Loading...

बीते रोज आए 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव


 शिवपुरी-  शिवपुरी जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है दरअसल बीते रोज शिवपुरी जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हलचल फैल गई लेकिन आज जो रिपोर्ट सामने आई उसमें इन तीनों के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने बताया है कि फिर भी हम कॉचिंग और इनके गांव के लोगों के सेम्पल लेंगे। इसके साथ ही आज जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें टोटळ  1093 में से 629 आरटीपीसीआर और 464 रेट से सैम्पल लिए थे। जिसमें इन 3 पॉजीटिव के संपर्क के 24 लोगो के भी सैम्पल लिए। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां आज फिर आंकडो ने परेशानी बढा दी। आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 40 सैम्पल अवेडेट और 17 सैम्पल रिजेक्ट है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ