Music

BRACKING

Loading...

सफाई में देश के 372 शहरों में शिवपुरी की 94वीं रैंक, प्रेरक दौड़ में मिला गोल्ड

 


शिवपुरी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर पालिका शिवपुरी को 1 से 10 लाख आबादी वाली 372 निकायों में 94वीं रैंक मिली है। इसी के साथ प्रेरक दौड़ में शिवपुरी शहर को गोल्ड हासिल हुआ है। पिछले साल 2020 के सर्वेक्षण से तुलना करें तो 38 रैंक का सुधार हुआ है। इसके बाद भी स्वच्छता की दिशा में काफी सुधार की दरकार है।

शुरुआती स्वच्छता सर्वेक्षण- 2016 के बाद नगर पालिका शिवपुरी साल 2017 से इस दौड़ में शामिल हुई। साल दर साल स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधार आ रहा है। लेकिन साल 2019 में 82वें स्थान पर थे, लेकिन सर्वेक्षण-2020 में 132वीं रैंक आने से पिछड़ गए थे। हालांकि इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 38 अंकों के सुधार के साथ 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रदेश में शिवपुरी 24वे स्थान पर रही है। इस साल का सर्वेक्षण परिणाम सामने आने से पहले ही नगर पालिका शिवपुरी ने साल 2022 के सर्वेक्षण के लिए योजना पहले से ही प्रारंभ कर दी है। उम्मीद है कि स्वच्छता के क्षेत्र में देश में शिवपुरी की रैकिंग सुधर जाएगी। बता दें कि इस सर्वेक्षण में देश भर की 4320 निकाय शामिल रहीं। जिलों की रैकिंग पर गौर करें तो देश में शिवपुरी 116वे स्थान पर रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ