Music

BRACKING

Loading...

बदरवास में इंदार के मजदूर की मौत, हाइवे पर कार कुचल गई



 बदरवास। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत मलखान दांगी के होटल के सामने हाइवे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात कार ने कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार कदवाया के इंदार गांव का रहने वाला रघुवीर चंदेल बदरवास में मजदूरी करने आया थां रघुवीर शराब पीने का आदी था ओर वह शराब पीकर बीते रोज हाईवे पर पहुंचा था। जहां दागी के होटल के सामने जब वह सडक पार कर रहा था। तभी एक अज्ञात कार ने उसे टककर मार दी। घटना में रघुवीर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ