Music

BRACKING

Loading...

वार्ड क्र. 23 से जिला पंचायत सदस्य के लिये युवा भाजपा नेता हरिशंकर धाकड़ ने भरा नामांकन



शिवपुरी - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खरई क्षेत्र के फोरलाईन हाईवे से लगी हुई करीब 34 पंचायतों को मिलाकर वार्ड क्र. 23 आता है इस बार्ड से भाजपा युवा नेता मिलनसार पूर्व सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मिलन सार चेहरा एवं ग्राम पंचायत तेन्दुआ के सरपंच हरिशंकर धाकड़ द्वारा शनिवार को रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष शिवपुरी जाकर नामांकन का पर्चा भरा युवा भाजपा नेता हरिशंकर धाकड़ के अलावा सोमवार तक कई अन्य उम्मीदवारों के द्वारा भी नामांकन फर्म भरे जायेगे नाम बापसी के उपरांत जिला पंचायत के वार्ड क्र. 23 से कितने उम्मीवार चुनाव मैदान में रहेगे उसके बाद आगामी 28 जनवरी को होने वाले मतदान में कौन उम्मीवार टक्कर में या जीतने की स्थिति में होगे तस्वीर नाम बापसी के बाद ही तय होगी किन्तु अभी तक प्राप्त नामांकन फार्म के उम्मीदवारों में सिंधिया समर्थक हरिशंकर धाकड़ समाज के बहु संख्यक वोट बैंक के साथ साथ अपने मिलन सार व्यक्तित्व के कारण सबसे आगे दिखाई दे रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ