Music

BRACKING

Loading...

सोन लोहर्सी में 20 फरवरी को कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*

 *(राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी के मुखारविंद से बहेगी रसधारा)*



बिर्रा- श्री अखंड नवधा रामायण समिति एवं समस्त ग्रामवासी चिंगराजपारा सोन लोहर्सी (बिलासपुर) में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 20 फरवरी 2022 को कलशयात्रा के साथ होने जा रहा है।कथा-प्रवचन-राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी के मुखारविंद से भागवत कथा की रसधारा बहेगी। जिसका कार्यक्रम इस तरह 20 फरवरी ग्राम भ्रमण-कलशयात्रा एवं कथा महात्म्य,21 को परीक्षित जन्म,सती चरित्र,22 को भक्त ध्रुव व प्रहलाद चरित्र कथा,23 को वामनावतार व श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,24 को बाललीला-माखनचोरी व गोवर्धन पूजा,25 को महारस-रूख्मणी मंगल,26 को सुदामा चरित्र व परिक्षीत मोक्ष तथा 27 फरवरी को तुलसीवर्षा-यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन होगा।आयोजन को लेकर अखंड नवधा रामायण समिति सोन लोहर्सी,समस्त ग्रामवासी व श्रद्धालु जुटे हुए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ