Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी ईदगाह पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने विहिप व बजरंगदल ने सौंपा ज्ञापन



शिवपुरी

 विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्त्ताओं ने आज माधव चौराहे से एक रैली निकाल कर ईदगाह के बाहर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को आज एक ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसमें उल्लेख हैं कि जिलाधीश द्वारा अभी हाल ही में जैसे रन्नौद व सतनवाड़ा पर सरकारी जमीन पर मुहिम चला कर अतिक्रमण हटाया गया हैं उसी तरह से इस अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाए। 

विहिप के रामसिंह यादव एवं विनोदपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां ईदगाह के पास लगभग 50 करोड़ रुपए की वेशकीमती भूमि पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर कब्जा कर अपना एकाधिकार कर लिया है। इतना ही नहीं दर्जनों से अधिक दुकानों का अवैध निर्माण कर दिया है जिसको खुलने से प्रशासन ने रुकवा तो दिया लेकिन उनको तोडऩे की हिम्मत नहीं कर पाई। क्या आप कार्रवाई कर इस अवैध अतिक्रमण व दुकानों को हटवाकर जमीन को मुक्त कराएंगे। क्योंकि यह शासकीय जमीन नजूल की हैं और यहां पशु चिकित्सालय में आने वाले पशुओं को चरने की चरनोई जमीन हैं। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने प्रशासकीय अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान कहीं। ज्ञापन में बेटनरी हॉस्पिीटल के पास पड़ी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। विश्व हिन्दू परिषद के सदयों ने बताया कि लगभग 50 करोड़ रुपए की वेशकीमती भूमि पर हुए अतिक्रमण की जानकारी बार-बार प्रशाासन को दी जाती रही है लेकिन ठोस कार्रवाई आज दिनांक तक नहीं हुई। प्रशासन ने सिर्फ निर्माण कार्य रुकवा दिया लेकिन जो अवैध निर्माण हो गया था उसे नहीं हटाया। परिषद के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही अतिक्रमण नहीं हाया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक विनोदपुरी, अध्यक्ष रामसिंह यादव, संजय शर्मा, उपेंद्र यादव, नरेश ओझा, बलकेश रावत, प्रद्युमसिंह वर्मा, अभिषेक बाबा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ