Music

BRACKING

Loading...

नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची का संशोधन कार्यक्रम जारी

By braj rawat
 नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 की तैयारी के लिए प्रक्रिया एवं समय सारणी जारी की गई है। निर्धारित समय सारणी के द्वितीय चरण अनुसार शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और "वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची मार्किंग के लिए प्राधिकृत कर्मचारी को उपलब्ध कराने की तिथि 03 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात् की कार्यवाहियों के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित समय सारणी (कार्यक्रम) के द्वितीय चरण में संशोधन किया जाता है। "द्वितीय चरण में नगरीय निकाय की मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यवाही एवं उत्तरदायित्व के साथ ही समय सीमा निर्धारित की गई है।
कार्यवाही के तहत शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची में मार्किंग कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करना का उत्तरदायित्व प्राधिकृत कर्मचारी को 10 फरवरी तक किया जा चुका है।
शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची में प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा की गई मार्किंग की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच एवं वेरिफिकेशन का उत्तरदायित्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 14 फरवरी तक किया जाना है। कलेक्टर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 21 फरवरी तक  शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए। बैठक का आयोजन करना और बैठक का कार्यवाही विवरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 23 फरवरी तक शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए बैठक आयोजित कर यथोचित कार्यवाही करना। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 25 फरवरी,2022 तक मार्कड शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची ERMS में प्राधिकृत के लिए वेण्डर को सौपना। वेण्डर को 03 मार्च तक शिफ्टिंग, विलोपन और संशोधन की कार्यवाही उपरांत वैकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करना। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर को 07 मार्च तक चेकलिस्ट की जाँच करना और जाँच उपरांत  परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए वैकलिस्ट वेण्डर को वापस कर त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण किया जाना है। संशोधित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ