बिर्रा-आज दिनांक 13/02/2022 को प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री संतोष यादव जी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी के आदेशानुसार बम्हनीडीह ब्लाक के अध्यक्ष श्री रोहिणी तिवारी जी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष मा. श्री चरण दास मंहत जी एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत जी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसको पढने के बाद दोनों ने गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए आश्वासन दिए और कहा की प्रेरकों को रोजगार के लिए पहल करते हुए मा. मुख्यमंत्री महोदय जी और मा. श्री टी. एस. बाबा जी को पत्र लिखकर वादा अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवकुमारी कश्यप,ब्लाक सचिव सुनील कश्यप, ब्लाक कोषाध्यक्ष रामअवतार यादव,ब्लाक सलाहकार भागीरती कश्यप, साधराम बंजारे,भजन दास महंत,तुलसीप्यारी राठौर, फिरतीन पटेल, शैलू बरेठ, ज्योति बरेठ आदि प्रेरक सांथियों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। और कहा कि ऐसा ही प्रयास सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रीय विधायकों के पास जाकर अवश्य रूप से ज्ञापन सौंपने का कार्य करें।
0 टिप्पणियाँ