Music

BRACKING

Loading...

*प्रधान पाठकों का शाला विकास प्रबंधन समिति क्षमता विकास प्रशिक्षण बीआरसी भवन बम्हनीडीह में*

 


बिर्रा -जिला समग्र शिक्षा जांजगीर एपीसी एच आर जायसवाल व बीआरसीसी एच के बेहार मुरारी लाल थवाईत शैलेश दुबे ने मां सरस्वती के पावन पर चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की। एपीसी एवं विकासखंड स्त्रोत

समन्वयक ने शाला प्रबंध समिति के विकास में योगदान के लिए प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को एसएमसी के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा कि शाला विकास प्रबंधन समिति हमारा आईना है शाला को बेहतर बनाने में इसकी महत्व भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रबंधन समिति के सहयोग से आसान हो जाती है बच्चों की शिक्षा का सीधा संबंध पालक प्रबंधन समिति के साथ ही शाला से बेहतर ढंग से कार्य निष्पादन हो शिक्षा का प्रकाश डालने इसके लिए हमें सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है समस्त मास्टर ट्रेनरों ने भी इस प्रशिक्षण के लाभ पर प्रकाश डाला।हरि सिंह पैकरा श्रीमती सकून मानिकपुरी ने अदभुत अकल्पनीय अविश्वसनीय प्रेरणा गीत मुरारीलाल थवाईत व सरधा राम डड़सेना ने लिखित फीडबैक प्रस्तुत किया।मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ उमेश कुमार दुबे धरम दास

मानिकपुरी जितेंद्र रत्नाकर विकेश केसरवानी छबि लाल कौशिक। एसएमसी क्षमता विकास प्रशिक्षण के प्रथम चरण में दारंग कडारी लछनपुर तालदेवरी बिर्रा डी डी एस बिर्रा सिलादेही सेमरिया करनौद पोडीशंकर कपिस्दा लखुर्री बम्हनीडीह पूछेली व सोठी प्रतिभागी संकुल के समस्त प्रधान पाठक 106 में से 95 उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सहायक मिडिया प्रभारी डाॅ उमेश कुमार दुबे ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ