Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी :एलएनटी कंपनी के 130 पाइप चोरी, ठेकेदार व चालक पर केस दर्ज


शिवपुरी :,बदरवास थाना क्षेत्र से एलएनटी कंपनी के130 पाइप चोरी जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठेकेदार सहित चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुना से चोरी के पाइप भी बरामद कर लिए हैं। एलएनटी के अकाउंटेंट अनंत कृष्णन (39) पुत्र सेहसादी निवासी वियनपुरम पालकाड केरला ने 130 पाइप चोरी जाने की बदरवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बदरवास क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम करा रहे ठेकेदार राजाराम पुत्र अमान सिंह देवासी निवासी जाेधपुर और चालक राजेश पुत्र जयनारायण विश्नोई 130 पाइप चोरी करके ले गया। पुलिस ने गुना के फतेहगढ़ से चोरी के बाइक सहित दोनों को दबोच लिया है। पाइप की कीमत पांच लाख रु. आंकी जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ