Music

BRACKING

Loading...

श्योपुर : जिला पंचायत के 11 वार्डों में से ओबीसी के लिए एक भी आरक्षित नहीं, छह पर चुनी जाएंगी महिलाएं

 


ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में मचे घमासान के बीच जिला पंचायत के आरक्षण में ओबीसी सीटों को लेकर की जा रही अपेक्षाओं को बुधवार को कुछ और ही परिस्थतियों से गुजरना पड़ा है। जिला पंचायत के 11 वार्डों में एक भी सीट पर ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आरक्षण प्रक्रिया की गई। इसमें जिला पंचायत के सभी 11 वार्डों में सीटों का आरक्षण कर दिया गया।

अब यह जिला पंचायत के वार्डाें की स्थिति

वार्ड 1 मानपुर अनारक्षित

वार्ड 2 सौंई अनारक्षित महिला

वार्ड 3 अनारक्षित

वार्ड 04 ललितपुरा अनारक्षित

वार्ड 05 गौरस एसटी

वार्ड 06 रघुनाथपुर एसटी महिला

वार्ड 07 वीरपुर एससी

वार्ड 08 इकलोद अनारक्षित महिला

वार्ड 09 सहसराम अनारक्षित महिला

वार्ड 10 कराहल एसटी महिला

वार्ड 11 प्रेमसर एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।


जिले के नगर पालिका, नगर परिषद के वार्डों की स्थिति

  • श्योपुर नगर पालिका- 23 वार्ड
  • बडौदा नगर परिषद- 15 वार्ड
  • विजयपुर नगर परिषद-15 वार्ड

नगर पालिका श्योपुर में आरक्षण के बाद की स्थिति

श्योपुर नगर पालिका में कुल 23 वार्ड हैं जिनमें पिछड़ा वर्ग महिला 4 वार्ड, पिछड़ा वर्ग सामान्य 3 वार्ड आरक्षित हुए है। वहीं अनारक्षित महिला 5 वार्ड, अनारक्षित 7 वार्ड, एससी और एसटी के लिए 1-1 वार्ड आरक्षित हुए। वहीं एससी महिला के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

श्योपुर नगर पालिका के लिए इस तरह हुआ आरक्षण

  • वार्ड क्रमांक 1,15,18,21- ओबीसी महिला
  • वार्ड क्रमांक 12,13,19- ओबीसी
  • वार्ड क्रमांक 8,9,10,16, 23- सामान्य महिला
  • वार्ड क्रमांक 3,4,5,6,7,14, 22- अनारक्षित
  • वार्ड क्रमांक 11- एससी
  • वार्ड क्रमांक 17- एसटी
  • वार्ड क्रमांक 2, 20- एससी महिला

नगर परिषद बडौदा में इस तरह रहा वार्डों का आरक्षण

नगर परिषद बडौदा में कुल वार्डों की संख्या 15 हैं जिनमें से ओबीसी महिला के लिए 2 वार्ड, ओबीसी सामान्य के लिए 1 वार्ड, महिला सामान्य के लिए 3 वार्ड, अनारक्षित के लिए 5 वार्ड, एससी और एसटी के लिए 1-1 वार्ड और एससी महिला के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

  • बडोदा नगर परिषद के लिए इस तरह हुआ आरक्षण
  • वार्ड क्रमांक 1,9,11- सामान्य महिला
  • वार्ड क्रमांक 3,4,8,10,15- अनारक्षित
  • वार्ड क्रमांक 7,13 ओबीसी महिला
  • वार्ड क्रमांक 2- ओबीसी
  • वार्ड क्रमांक 12- एससी
  • वार्ड क्रमांक 14- एसटी
  • वार्ड क्रमांक 5, 6- एससी महिला
विजयपुर नगर परिषद के लिए इस तरह हुआ आरक्षण

  • वार्ड क्रमांक 2,18- ओबीसी महिला
  • वार्ड क्रमांक 14- ओबीसी
  • वार्ड क्रमांक 4,10,13- सामान्य महिला
  • वार्ड क्रमांक 5,6,9,11,12- अनारक्षित
  • वार्ड क्रमांक 7- एससी
  • वार्ड क्रमांक 3- एसटी
  • वार्ड क्रमांक 1,15- एससी महिला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ