Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत FIR

 

शिवपुरी में थ्रेसिंग करते समय उसमें फंसने से युवक की मौत हो गई। मामला, तानपुर गांव में राजाराम रावत के खेत में गेहूं की फसल निकलवाया जा रहा था। गेहूं की फसल को थ्रेसर से निकाला जा रहा था। जहां 24 साल के नीलम सिंह रावत भी मजदूरी का काम करने गया था। इसी दौरान थ्रेसर में लॉक लगाते वक्त मजदूर का हाथ थ्रेसर की चपेट में आया जिसके बाद हाथ समेत नीलम का सिर और धड़ भी थ्रेसर में चला गया। जिससे नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना तत्काल सिरसौद थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने थ्रेसर में फंसे नीलम रावत के शव को बाहर निकाला।

मजदूरी का काम करके करता था गुजर बसर

जानकरी के अनुसार, नीलम रावत अपने माता-पिता के साथ ही रहता है। नीलम के दो और भाई हैं। नीलम की शादी हुई पर बच्चा नहीं हुआ। नीलम हररोज मजदूरी करके गुजरबसर करता था। नीलम की मौत के बाद गांव में शोक व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ