शिवपुरी के होटल युवराज में आयोजित जिले की त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बैठक में शिवपुरी के प्रभारी महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी पहुंचे थे। बैठक के दौरान मंत्री सिसोदिया ने गुना शिवपुरी लोकसभा सांसद डॉक्टर के पी यादव के बयान वाले मामले को एक बात कह कर ही शांत करा दिया। गुना शिवपुरी लोकसभा सांसद डॉक्टर के.पी यादव ने शिवपुरी के प्रभारी मंत्री को मूर्ख करार दिया था। जब इस बयान पर मंत्री सिसोदिया से पूछा गया तो शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने यह कहकर मामला शांत करा दिया कि यह हमारे परिवार का मामला है मंत्री सिसोदिया ने कहा डॉक्टर के पी यादव हमारे सांसद हैं और हमारे पार्टी के नेता भी हैं इसके साथ-साथ वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं जो भी बात होगी वह हम घर में बैठकर सुलझा लेंगे।
बता दें कि, पिछले दिनों गुना के एक मंच से प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आमजन से कहा था कि लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर जनता ने गलती की थी। जिसके लिए उन्हें सिंधिया से माफी मांगना चाहिए। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के इस बयान पर गुना शिवपुरी लोकसभा सांसद डॉक्टर के पी यादव ने पलटवार करते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख कहा था। इसके साथ यह भी बोल दिया था कि भाजपा में ऐसे लोगों को शामिल करने से पहले सोचना चाहिए था क्योंकि वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्हें पार्टी के महापुरुषों के बारे में जानकारी नहीं है।
शिवपुरी में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा के द्वारा एक जिला बैठक का आयोजन किया गया था। जहां शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सांसद के पी यादव के बयान वाले मामले को यह कहकर शांत कर दिया कि यह हमारे परिवार का मामला है और डॉक्टर के पी यादव मेरे छोटे भाई हैं हम बैठकर इस मामले को सुलझा लेंगे।
0 टिप्पणियाँ