शहर के कस्टम गेट के पास होटल सनराइज के सामने मारुति-800 कार में मंगलवार की शाम 7:30 बजे अचानक आग भड़क उठी। कार क्रमांक एमपी08 सी9449 के बोनट से अचानक धुंआ उठता देखा तो चालक ने कार रोकी। चालक दौड़कर कोतवाली पहुंचा और दमकल को बुलवाया।
दमकल आने से पहले कार पूरी तरह आग में लपटों में घिर चुकी थी। दमकल से पानी डालकर आग बुझा दी। बताया जा रहा है कि कार में कपड़े रखे थे जो कार के संग जल गए हैं। यह कार लुकवासा के किसी मनोज रघुवंशी के नाम पर दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ