Music

BRACKING

Loading...

SVP : मंगलवार को जनसुनवाई मैं भ्रष्ट सीएमओ हटाने की मांग

 


नगर परिषद रन्नौद की रहने वाली भंवरी ने बताया कि उसका आवास योजना में नाम आ चुका है। इसके बावजूद भी अभी तक उसके पास कोई भी कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है। जब उसके द्वारा कई बार अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई तो उनके द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है। जबकि हमें परेशानियों के बीच रहना पड़ रहा है सीएमओ के बाबू कुटीर पास करने के एवज में पैसों की मांग करते हैं।

नगर परिषद रन्नौद के रहने वाले बृजलाल जाटव ने बताया कि आवास योजना के तहत उनका नाम 3 माह पहले आ चुका है। परंतु अब तक किसी भी प्रकार की मंजूरी नहीं दी गई है। जब वह मंजूरी और सर्वे के लिए शिकायत करने सीएमओ के पास जाता है तो उसे टहला दिया जाता है और सीएमओ के बाबुओं के द्वारा एवं उनके दलालों के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। इसी बात को लेकर आज वह कलेक्टर से सीएमओ सहित उनके बाबू और दलालों की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंचा है। जहां उन्होंने तत्काल प्रभाव से नगर परिषद रंन्नौद के सीएमओ विनय कुमार भट्ट को हटाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ