Music

BRACKING

Loading...

प्लेसमेंट ड्राइव आज जिला रोजगार कार्यालय में

braj rawat 
 जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों भाग लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में आईएफएफडी, मेन्यूफेक्चरिंग प्रोड., एसबीआई लाइफ शिवपुरी, एलआईसी शिवपुरी, आइसर एकेडमी शिवपुरी, इंडसड बैंक शिवपुरी, टैरोक्स मैन पावर, रिंनगेप द्वारा 10वी, 12वी, स्नातक उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें ड्रेस मैकर, सेल्स मार्केटिंग, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मास्टर ट्रेनर, रिसेप्सनिष्ट, बीमा अभिकर्ता, ट्रेनी, फील्ड ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु रोजगार पंजीयन लाना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ