समस्त शासकीय प्राथमिक शाला/शास.पूर्व माध्यमिक शाला/हाई स्कूल तुस्मा के विद्यार्थियों ने लगाया विभिन्न व्यंजनों का स्टाल
तुस्मा । न्यूज । समस्त शासकीय प्राथमिक शाला/शास.पूर्व माध्यमिक शाला/हाई स्कूल तुस्मा के संयुक्त तत्वाधान में संकुलस्तरीय आनन्द मेले का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लहरे जी ने कहा कि आनन्द मेला का छात्र-छात्राओं को साल भर इंतजार रहता है। आनंद मेला में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने सृजनात्मक गुणों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खेलों के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका देने के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी प्रदान करते हैं। आनंद मेला के समस्त उपक्रमों को क्रियान्वित करने से विद्यार्थियों में व्यवसायिक ज्ञान की वृद्धि होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य श्रीमती सरिता धन्नू साहू ने कहा कि संकुलस्तरीय समस्त शासकीय प्राथमिक शाला/शास.पूर्व माध्यमिक शाला/हाई स्कूल तुस्मा द्वारा आयोजित आनन्द मेला में भाग लेने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं ग्रामवासियों में उत्सुकता रहती है। आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है।
कार्यक्रम को शैक्षिक समन्वयक श्री रोहित पटेल, लहिमोर बाबू ने भी संबोधित किया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा आनन्द मेला में स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ-साथ विभिन्न व्यंजनों का आनन्द लिया गया।
कार्यक्रम में प्रहलाद प्रसाद साहू,गुरुदयाल साहू,लालजी पटेल,हेमलाल साहू,रामकुमार कश्यप,मोहन लाल साहू,सुशील टंडन,राजीव सोनी,सुरेश कुमार बृजावानी,पवन पटेल,पवन कुमार साहू,महेंद्र कुमार कौशिक,श्रीमती निशा सोनी,श्रीमती अनुपमा सोनी,श्रीमती श्रद्धा दीक्षित,श्रीमती संतोषी साहू,सुमित उपाध्याय,चंदेल सर,श्रीमती दिनेश्वरी साहू,बलराम पटेल, भूधर पटेल,गुरूसिंह जाटवर शैक्षिक समन्वयक केरा, एरावत साहू शैक्षिक समन्वयक शिवरीनारायण,शिव साहू शैक्षिक समन्वयक कचन्दा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ