Music

BRACKING

Loading...

कोसरिया मरार पटेल समाज का शपथ ग्रहण समारोह 17 जून को

 


बिर्रा- छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष व समस्त नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के पंडित रविशंकर आटोटोरियम में 17 जून को सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्यातिथि मा. भूपेश बघेल जी (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन), शपथ ग्रहण समारोह का अध्यक्षता राजेन्द्र नायक पटेल तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष मरार समाज तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा. ताम्रध्वज साहू जी (मंत्री गृह एवम लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन) , मा.रविंद्र चौबे जी (कृषि मंत्री एवम संसदीय कार्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) , मा. मोहन मरकाम जी (प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी),

विशिष्ट अतिथि प्रदेश पवन पटेल जी , अनुराग पटेल जी, दुखवा पटेल जी (सदस्य छत्तीसगढ़ शाकाम्भरी बोर्ड) के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कोसरिया मरार (पटेल) समाज के बिर्रा राज अध्यक्ष (जांजगीर चांपा, सक्ती) छबि कुमार पटेल ने बताया कि 17 जून को नव निर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है । जिसमें सर्व प्रथम सुबह 10 बजे माँ शाकाम्भरी व भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना 10.30 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे सामाजिक पदाधिकारियो व राज अध्यक्षो का स्वागत सम्मान, 11.30 पदाधिकारियो का उद्बोधन, दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथियों का आगमन एवम स्वागत , 12.30 को शपथ ग्रहण 1 बजे अतिथियों का उद्बोधन व आशीर्वचन होगा। जिसमें प्रदेश भर से हजारोह की संख्या में समाज के लोग रायपुर पहुचेंगे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ